देश में कोरोना के बढ़ते संकट और सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ती पाबंदियों की मार व्यापारियों पर बढ़ती जा रही है. इस बार होली सीजन में कार्यक्रमों और पार्टियों पर लगी प्रतिबन्ध की वजह से कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स यानि CAIT का आंकलन है कि देश में व्यापारियों को 35000 करोड़ तक के नुक्सान हुआ है. CAIT का आंकलन है कि पिछले साल भी कोरोना संकट की वजह से व्यापारियों को 20000 करोड़ का नुक्सान हुआ था.