कोरोना की दूसरी लहर ने दिल्ली विश्वविद्यालय को इस सदी का सबसे बड़ा नुकसान पहुंचाया है. बीते 40 दिनों में दिल्ली विश्वविद्यालय के 60 से ज्यादा शिक्षक और दूसरे स्टॉफ की मौत हो चुकी है. इनमें डीयू के नामचीन शिक्षक जैसे राजनीति शास्त्र की वीना कुकरेजा, एस्ट्रो फिजिक्स के विनय गुप्ता जैसे लोगों के नाम शामिल है. अब इन शिक्षकों व स्टाफ के परिवारों के सामने संकट खड़ा हो गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर दिनेश सिंह ने इस मुद्दे पर NDTV से बात की. उनका मानना है कि विश्वविद्यालय ऐसे प्रभावित परिवारों की देखभाल करने में खुद ही सक्षम है. उन्होंने कहा कि विश्विद्यालय के पास इतना फंड है कि वो खुद ही ऐसे मामलों को देख सकता है.