केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त एक सरकारी पैनल ने कहा है कि भारत कोरोना के सर्वोच्च स्तर (Peak) को पार कर गया है. पैनल का दावा है कि फरवरी 2021 तक यह महामारी खत्म हो जाएगी. हालांकि समूह ने चेताया है कि हमें तब भी सुरक्षा के कदमों का पालन करना होगा. पैनल का कहना है कि फरवरी तक भारत में कोरोना के कुल मामले एक करोड़ पांच लाख तक पहुंच जाएंगे.