कर्नाटक ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 27 अप्रैल की रात से 12 मई तक लॉकडाउन लगा रखा है. राज्य में एक दिन में महामारी के करीब 41 हजार नए मामले सामने आए हैं, अकेले बेंगलुरु में कोविड-19 के करीब 27 हजार एक्टिव केस हैं, ऐसे में पाबंदियों के बीच बढ़ते मामलों के कारण और लॉकडाउन के असर को लेकर सरकार की रणनीति के बारे में बता रहे हैं निहाल किदवई.