भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा विवाद पर कोर कमांडर स्तर की बातचीत (India China Core Commander level talks) शनिवार को चीनी क्षेत्र मोल्डो में हुई, पैंगोंग सो (Pangong Tso) झील क्षेत्र में सेनाओं को पीछे ले जाने पर बनी सहमति को लागू किए जाने के बाद इस पर बात हुई. गोगरा, हॉट स्प्रिंग (Hot Spring) और देपसांग (Depsang) प्लेन को लेकर दोनों देशों के सैन्य कमांडरों के बीच वार्ता हुई. इससे पहले चीन ने गलवान घाटी में भारत और चीनी सेनाओं के बीच हुए संघर्ष का वीडियो जारी किया था. उसने माना था कि संघर्ष में चीन के सैनिक भी मारे गए.