विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की बुधवार को दिल्ली में बैठक हुई. बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि विपक्षी दलों का गठबंधन "जाति जनगणना के मुद्दे को उठाने के लिए सहमत हो गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि समिति ने "सीट-बंटवारे के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करने" का भी निर्णय लिया है. समन्वय समिति में शामिल 14 दलों में से केवल 12 दलों के नेताओं ने इस बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी नहीं पहुंचे थे. अभिषेक बनर्जी को ईडी की तरफ से बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.