बंगाल चुनाव (Bengal election) के चौथे चरण में हुए हिंसा (Cooch Behar violence) में केंद्रीय बलों ने बूथ नंबर 26 पर सितालकुची में फायरिंग (Firing in sitalkuchi) की, इस फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद सियासी वार-पलटवार लगातार जारी है. ये कथित वायरल वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है, जब केंद्रीय बलों ने बूथ संख्या 126 पर सितालकुची में फायरिंग की. फायरिंग में4 लोगों की मौत हो गई. लेकिन आखिर हुआ क्या था? चुनाव आयोग की रिपोर्ट कहती है की ये घटना गलतफहमी की वजह से हुई. एक युवक बूथ के पास बीमार हुआ. केंद्रीय फोर्स उसे अस्पताल लेकर गई. गांववालों को लगा कि उस युवक के साथ केंद्रीय बलों ने मारपीट की है. करीब 350 लोगों ने, जिसमें महिलाएं भी थीं. उन्होंने केंद्रीय बलों पर हमला कर दिया.