आज कल कई लोग व्हाट्स एप यूनिवर्सिटी में मेसेज ठेल रहे हैं कि ये नमो टीवी क्या है. इलू इलू क्या है टाइप। यह मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया. आपको जानकर खुशी होगी कि आप भी चाहें तो अपना टीवी चैनल शुरू कर सकते हैं. न कोई लाइसेंस चाहिए, न किसी से पूछने की ज़रूरत. जिन्होंने लाइसेंस लेकर चैनल शुरू किया वो नासमझ लोग हैं. नमो टीवी पर चौबीस घंटे प्रधानमंत्री का प्रचार चलता रहता है. आपके टीवी पर ये कहां से चला आया है, ये आपको भी पता नहीं चलेगा. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. चुनाव आयोग ने सरकार से जवाब मांगा. सरकार ने अभी तक जवाब नहीं दिया है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि सरकार को इस टीवी चैनल के चलने पर एतराज़ नहीं है.