दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्विटर अकाउंट पर केस दर्ज किया है. इस अकाउंट के साथ जो टूल किट मिली है, वह खालिस्तानी समर्थकों की है. इस टूल किट में हिंसा की पूरी साजिश दिखती है. इसी आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें किसी का नाम नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इस कार्रवाई के केंद्र में ग्रेटा थनबर्ग हैं. लेकिन ग्रेटा थनबर्ग ने कहा है कि मैं अब भी किसानों के साथ खड़ी हूं और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन का समर्थन करती हूं. इस जंग में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली के बाद तापसी पन्नू, क्रिकेटर मनोज तिवारी और इरफान खान भी कूद पड़े हैं.