बीजेपी में पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर एक विवाद हो गया है. कोविड-19 का टीका लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय जो सर्टिफिकेट दे रहा है, उसको लेकर अब राजनीति होने लगी है. तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर उन सर्टिफिकेट पर लगी है, जिन राज्यों में चुनाव हैं उन राज्यों में भी पीएम मोदी की तस्वीर वाली सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं. ये एक तरह से आचार संहिता का उल्लंघन हैं. लिहाजा इसे हटा देना चाहिए. वहीं, बीजेपी का कहना है कि ये पूरे देश में चल रहा है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.