नमो टीवी का मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया. आपको जानकर खुशी होगी कि आप भी चाहें तो अपना टीवी चैनल शुरू कर सकते हैं. न कोई लाइसेंस चाहिए, न किसी से पूछने की ज़रूरत. जिन्होंने लाइसेंस लेकर चैनल शुरू किया वो नासमझ लोग हैं. नमो टीवी पर चौबीस घंटे प्रधानमंत्री का प्रचार चलता रहता है. आपके टीवी पर ये कहां से चला आया है, ये आपको भी पता नहीं चलेगा. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. चुनाव आयोग ने सरकार से जवाब मांगा. सरकार ने अभी तक जवाब नहीं दिया है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि सरकार को इस टीवी चैनल के चलने पर एतराज़ नहीं है.वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को वायनाड सीट से अपना पर्चा भरेंगे. इसे लेकर वायनाड में सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. वायनाड जैसे छोटी सीट के लिए यह पहला मौका होगा जब कोई इतनी बड़ी हस्ती यहां से पर्चा भरेगा.