Sam Pitroda on China: Congress के वरिष्ठ नेता और राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिस पर बीजेपी ने पूरी कांग्रेस पार्टी को घेर लिया है। सैम पित्रोदा ने कहा कि चीन से खतरे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है. अब समय आ गया है कि हम पड़ोसी देश को पहचानें और उसका सम्मान करें. उन्होंने कहा कि भारत को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है और यह धारणा छोड़ने की जरूरत है कि चीन दुश्मन है. यह जरूरी नहीं कि हम हमेशा चीन को दुश्मन मानें... अब इस पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि सैम पित्रोदा ने कांग्रेस के चीन के साथ हुए करार का इजहार दिनदहाड़े कर दिया है।