ताउते तूफान के थम जाने के बाद अब किनारों पर कुछ चीजें समुद्र किनारे मिल रही हैं. गुजरात की समुद्री सीमा के पास उमर गांव में तैरते हुए एक कंटेनर पहुंचा है. मछुआरों की मदद से उसे खींच कर लाया गया है. बताते चलें कि मौजूदा स्थिति में हवाओं का रुख समुद्र से जमीन की तरफ हो गया है, जिसके बाद अब कुछ वो सामान मिल रहे हैं जो तूफान के दौरान लापता हो गए थे.