Eye Flu in India: किसी की आंखों में देखने से नहीं होता Eye Flu, एक्‍सपर्ट से जानें क्‍या है आंख आना, लक्षण, कारण और बचाव | Sehat ki Pathshala : Ep- 7

  • 11:22
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2023
Conjunctivitis: Symptoms, Causes, Types | Sehat ki Pathshala : Ep- 7 : कंजक्टिवाइटिस के मामले बढ़ने के पीछे बदला मौसम प्रमुख वजह है. डॉक्‍टर्स ने गर्मी और उमस के चलते वायरस में म्यूटेशन की संभावना भी जताई है. आमतौर पर कंजक्टिवाइटिस जैसे इन्‍फेक्‍शन को ठीक होने में एक-दो हफ्ते लगते हैं। हालांकि, इस बार लोगों को ज्यादा एंटीबायोटिक्‍स देने की जरूरत पड़ रही है. कंजक्टिवाइटिस के मामले बढ़ने के पीछे बदला मौसम प्रमुख वजह है. तो सेहत की पाठशाला (Sehat ki Pathshala) के इस एप‍िसोड़ में अन‍िता शर्मा (Anita Sharma) के साथ जानते हैं आंख आना या आई फ्लू क्‍या है. इससे कैसे बचें और कौन सी दवाओं से होगा ठीक.