अभी तक गांधी-अंबेडकर युग्म का इस्तेमाल होता था पहली बार अंबेडकर-त्रिपाठी जैसा युग्म बनाने का प्रयास हो रहा है. सोनिया गांधी ने बनारस में डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर अपनी यात्रा की शुरुआत की. यह रोड शो छह किमी चल कर इंग्लिशिया लाइन के पास कमलापति त्रिपाठी के नाम पर बने तिराहे के पास समाप्त हुआ. इसी जगह पर कांग्रेस का पुराना दफ्तर है. सोनिया गांधी कहीं कार के भीतर रहीं तो कहीं कहीं कार से बाहर भी निकलीं. रणनीतिकारों के हवाले से कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र से रोड शो की शुरुआत का एक राजनीतिक मैसेज है.