कांग्रेस (Congress On Petrol Price)ने नरेंद्र मोदी के यूपीए काल में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर दिए गए वीडियो को दिखाया और पीएम को उन्हीं के शब्द याद दिलाए. कांग्रेस ने देश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जनता में आक्रोश है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने वाले हैं. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करके बढ़ी कीमत वापस लेने की अपील की है.