चिन्मयानंद स्वामी पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की से जहां SIT ने 15 घंटे पूछताछ की है वहीं उसने अभी तक चिन्मयानंद से कोई सवाल नहीं किया है. उन पर एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई है. इस पर कांग्रेस ने भाजपा पर चिन्मयानंद को बचाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अगर कोई रेप पीड़ित है और वह सामने आकर यह कहती है कि उसकी एफआईआर तक दर्ज नहीं की जा रही है क्योंकि जिसके खिलाफ वह आरोप लगा रही है वह रसूखदार व्यक्ति है. लड़की कह रही है कि मेरे पिता को जिलाधिकारी कह रहे हैं कि तुम्हें पता है जिसके खिलाफ तुम आरोप लगा रहे हो वह कितना रसूखदार व्यक्ति है. तुम ज्यादा से ज्यादा ये करो कि अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा दो. इससे ज्यादा कुछ नहीं हो सकता है. इस मामले में पुलिस किस तरह योगी सरकार के इशारों पर नाच रही है वह साफ नजर आ रहा है.