कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस का मार्च, राजभवन का घेराव करने पर चलाया वाटर कैनन

  • 2:34
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2021
कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को देशभर के जिले और राज्य मुख्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस 15 जनवरी को किसान अधिकार दिवस के रूप में मना रही है. इसी बीच चंडीगढ़ में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव किया. जिसके बाद उन्हें रोकने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. बता दें कि यहां पंजाब से भी कांग्रेस कार्यकर्ता आए हुए थे. लेकिन उन्हें बेरिकेटिड लगाकर पुलिस ने वापिस भेज दिया. उन पर पुलिस ने बल का प्रयोग नहीं किया. जिन कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया, वह चंडीगढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ता थे. वह राजभवन की तरफ जाने के लिए अड़े हुए थे.

संबंधित वीडियो