कांग्रेस ने 2019 के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र आज जारी कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनके घोषणापत्र की खास बात यह है कि इसमें कोई झूठ नहीं है. कोई झूठा वादा नहीं किया गया है. कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजे की तरह इसमें भी पांच बड़ी थीम शामिल की गई हैं. सबसे बड़ा वादा देश के 20 फीसदी गरीबों को हर साल 72 हजार रुपए देने का है जिसका राहुल पहले ही ऐलान कर चुके हैं. इसके साथ ही 22 लाख सरकारी नौकरियों को मार्च 2020 तक भरने का है. बजट का छह फीसदी शिक्षा पर खर्च करने का वादा है.