लालूजी और तेजस्वी के साथ मिलकर कांग्रेस फ्रंटफुट पर खेलेगी : राहुल गांधी

  • 25:32
  • प्रकाशित: फ़रवरी 03, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को पटना के गांधी मैदान में रैली को संबोधित किया. करीब तीन दशक में गांधी मैदान में कांग्रेस की यह पहली सार्वजनिक सभा है. रैली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और कई बड़े पार्टी नेता पहुंचे. इनके अलावा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, शरद यादव और जीतनराम मांझी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कांग्रेस बिहार के महागठबंधन का हिस्सा है. राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस सत्ता में आई तो हम देशभर के गरीब लोगों को न्यूनतम आय का वादा करता हूं. हमारे सत्ता में आने के बाद देश के हर युवक के खाते में हम पैसे डालेंगे, नरेंद्र मोदी सरकार की तरह हम झूठ नहीं बोलते. लालूजी और तेजस्वी के साथ मिलकर कांग्रेस फ्रंटफुट पर खेलेगी, बैक फुट पर नहीं खेलेगी'

संबंधित वीडियो