एससी-एसटी एक्ट को लेकर देश में सियासत गर्म है. आज इसी मुद्दे पर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेसी सांसदों ने संसद परिसर में नारेबाज़ी की. विपक्ष ने सरकार पर दलित-आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया है. एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद ये मामला उठा है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर करने में देरी कर रही है. हालांकि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के भीतर से भी पुनर्विचार याचिका की मांग उठी है.