Congress MP Sudha Ramakrishnan News: Delhi में छिन गई सांसद की चेन, Tamil Nadu से MP हैं आर. सुधा

  • 2:48
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2025

Congress MP Sudha Ramakrishnan Chain Snatched: दिल्ली में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा इससे लगा लीजिए कि सुबह की सैर पर निकलीं कांग्रेस सांसद की चेन छीन ली गई. तमिलनाडु कांग्रेस सांसद आर. सुधा ने एनडीटीवी से कहा आज सुबह 6 बजे, तमिलनाडु भवन से 500-600 मीटर की दूरी पर यह घटना हुई. मैं चिल्लाई लेकिन उसने मेरी चेन छीन ली. मैंने स्पीकर को शिकायत दी है. पुलिस को शिकायत दी है और शिकायत ले ली है. मैंने गृह मंत्रालय को शिकायत भेज दी है.

संबंधित वीडियो