दिल्ली नगर निगम की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में पांच सीटें आम आदमी पार्टी को, चार कांग्रेस को, तीन सीटें बीजेपी को और एक निर्दलीय को मिली हैं। लेकिन विधानसभा चुनाव के मुकाबले आम आदमी पार्टी के लिए ये एक झटका है, क्योंकि उसके वोटों का औसत खासा घटा है। इस चुनाव में सबसे ज्यादा खुश कांग्रेस है, क्योंकि उसे विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पहली बार जीत मिली है।