बंगाल में मुस्लिम संगठन इंडियन सेकुलर फ्रंट के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (Anand sharma) के ट्वीट और उस पर बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता तारिक अनवर ने भी आनंद शर्मा पर निशाना साधा है. तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने NDTV से बातचीत में कहा कि इंडियन सेक्युलर फ्रंट यानी ISF सांप्रदायिक नहीं, धार्मिक संगठन है और इसकी नीतियां सांप्रदायिक नहीं हैं. तारिक अनवर ने कहा कि आनंद शर्मा को इस मसले पर ट्वीट करने की बजाय सीधे अधीर रंजन चौधरी से बात कर लेनी चाहिए थी. पार्टी नेताओं को कांग्रेस के मंच पर राय देने का हक़ है बाहर नहीं. यह नेतृत्व पर है कि सलाह को माने या न माने.