Congress CWC Meeting: BJP के खिलाफ क्या है राहुल का OBC दांव? Congress अधिवेशन की पूरी जानकारी

  • 16:55
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2025

Congress CWC Meeting: गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का अधिवेशन आज खत्म हो गया, पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं के अलावा तकरीबन 1700 डेलिगेट्स ने इसमें हिस्सा लिया , अधिवेशन में राजनीतिक, आर्थिक समेत दूसरे मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया गया., बीजेपी को चुनावी रण में घेरने के लिए कांग्रेस नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी , खासतौर पर ओबीसी वोटर को रिझाने के लिए कांग्रेस ने एक नया प्लान बनाया है जिसको जल्दी अमल में लाया जाएगा , अधिवेशन में मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर EVM पर सवाल उठाए और वैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है वहीं राहुल Shilp ने एक तरफ जहां वक्फ बिल का समर्थन किया , वही बीजेपी और RSS के खिलाफ जमकर हमला बोला

संबंधित वीडियो