अबकी बार गुजरात में और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार. गुजरात में बीजेपी अपना पुराना नंबर 115 तक पहुंचनें में कामयाब नहीं हुई है. उसका नंबर 100 के पार नहीं जा पा रहा है. वहीं कांग्रेस नें कड़ी चुनौती देते हुए 80 सीट अपनें खाते में कर लिए. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है. सौराष्ट्र में कांग्रेस ने बीजेपी को पटकनी दी. बीजेपी को यहां 13 सीटों का नुकसान हुआ वहीं ,कांग्रेस को 15 सीटों का फायदा हुआ पिछले चुनाव से.