कांग्रेस ने पेश किए नए दस्तावेज, धौलपुर पैलेस सरकारी संपत्ति

धौलपुर पैलेस को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर वसुंधरा राजे को घेरा है। कांग्रेस ने चार दस्तावेज़ पेश किए और कहा कि धौलपुर पैलेस सरकार की संपत्ति थी और है। कांग्रेस का कहना है कि गैर-कानूनी तरीके से धौलपुर पैलेस को निजी संपत्ति बनाया गया।

संबंधित वीडियो