बीजेपी और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से हाइकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ अपील वापस ले ली है, जिसमें दोनों पार्टियों को विदेशी चुनावी चंदा लेने के लिए दोषी पाया गया था. हालांकि सरकार ने इस साल बजट में एक संशोधन के ज़रिये विदेशी कंपनी की परिभाषा बदल दी है, लेकिन याचिकाकर्ता जगदीप छोकर कहते हैं कि इससे बीजेपी और कांग्रेस को राहत नहीं मिलेगी और गृह मंत्रालय को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये.