हिंदी से अलग नहीं है तमिल और बांग्‍ला जैसी भाषाओं का हाल

तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने भले ही व्‍यंग्‍य में कहा हो कि हिंदी बोलने वाले पानीपुरी बेचते हैं. उन्‍होंने अपने कोयंबटूर का हवाला दिया और कहा कि ये छोटे-मोटे काम ही करते हैं. यह बात हिंदी बोलने वालों को चाहे जितनी तीखी लगे लेकिन बड़े स्‍तर पर यह सच है. इस बारे में बता रहे हैं प्रियदर्शन.