राजस्थान में बाढ़ से हालात बेहद ख़राब हैं. कई ज़िले बाढ़ की चपेट में हैं. जालौर के जवई इलाक़े में पानी के तेज़ बहाव में एक पुल बह गया जिससे जालौर का दूसरे इलाक़ों से संपर्क कट गया है. सीएम वसुंधरा राजे ने जालौर जाकर हालात का जायज़ा लिया. वहीं दूसरी ओर असम में भी बेहद गंभीर हालात हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री खुद असम का दौरा कर बाढ़ से वहां हुए नुकसान का जायजा लेंगे.