India Pakistan के साथ व्यापार पर पूरी तरह से लगाई रोक, Ministry of Commerce ने सुनाया फैसला

India Band Trade With Pakistan: Pahalgam Terror Attack को लेकर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान पर कड़ा चोट किया है. भारत ने अब पाकिस्तान से आने और वहां जाने वाली चीजों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. इसका सीधा सा मतलब ये हुआ कि अब कोई भी चीज किसी भी तरह से पाकिस्तान से भारत नहीं आएगी और ना ही भारत से कोई चीज पाकिस्तान भेजी जाएगी. सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अब पाकिस्तान से पूरी तरह से आयात-निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. #TradeBanWithPakistan #ShehbazSharif #PM Modi #IndiaPakistanRelations

संबंधित वीडियो