अफ्रीकी देश रवांडा में कॉमनवेल्थ बैठक चोगम 2022 का आयोजन

  • 20:08
  • प्रकाशित: जुलाई 09, 2022
तीन दशक पहले लाखों लोगों का नरसंहार देख चुका रवांडा अब तरकक्की की राह पर बढ़ चला है. रवांडा की राजधानी किगाली में कॉमनवेल्थ बैठक चोगम 2022 का आयोजन किया गया. हालांकि रवांडा कभी भी ब्रिटिश उपनिवेश का हिस्सा नहीं रहा, लेकिन 2009 में वो कॉमनवेल्थ देश के इस समूह में शामिल हुआ.