महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों काफी कुछ घट रहा है, चाहे वह तीसरे मोर्चे के गठन की बात हो या फिर वहां की अघाड़ी में तीन दल हैं, उनमें तनातनी की बात हो. शिवसेना के नेता संजय राउत ने NDTV से कहा कि अघाड़ी में यदि कोई सुर सुनाई देते हैं तो सुन लीजिए, बेसुरा तो नहीं है न. अघाड़ी की सरकार ने देश की राजनीति में अच्छा सुर लगाया है. जो बातें सुनाई देती हैं, उनमें इतनी सच्चाई नहीं है. जरूर तीन पार्टियों की सरकार है, तीनों की विचारधारा अलग-अलग है, तीनों पार्टियों के नेता अलग-अलग हैं, तीनों ने विकास में अलग तरह से काम किया है, एक-दूसरे के खिलाफ भी काम किया है. लेकिन अब हमने तय किया है कि यह सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चलेगी. इसे पूरे पांच साल चलाना हमारा एक-दूसरे से कमिटमेंट है.