Colonel Sofiya: पहली माफी को हंसी में उड़ाने वाले Vijay Shah कैसे चौथी माफी तक आते आते डरने लगे?

कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी के लिए एमपी के मंत्री विजय शाह ने फिर माफी मांगी है...। विजय शाह ने कहा है कि उनसे भाषाई चूक हो गई...। किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे...। फिर भी किसी को तकलीफ हुई हो तो हाथ जोड़कर माफी...। विजय शाह ने ये चौथी माफी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मांगी है...क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद से ही उनका कोई अता-पता नहीं है...। 

संबंधित वीडियो