उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.. लखनऊ में तापमान दो डिग्री, कानपुर में तीन डिग्री, आगरा में चार डिग्री, वाराणसी में पांच डिग्री और दिल्ली में छह डिग्री तक तापमान गिर गया है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्दी के ये हालात अगले चार दिन तक बने रहने के आसार हैं. उधर, भारी बर्फ़बारी के कारण लद्दाख का संपर्क ज़मीन के रास्ते से बाकी देश से कटा हुआ है. यहां तापमान -20 से -30 डिग्री तक गिर गया है. कई जगहों पर तो नदियां भी जम चुकी हैं और जहां नहीं जमी वहां बर्फ़ नदियों के ऊपर से बह रही है. कई जगहों पर पानी के पाइप फट गए हैं.