Cocaine Seized In Delhi: दिल्ली में पकड़ी गई 2000 करोड़ की कोकीन, पहली बार इतनी बड़ी बरामदगी

  • 3:40
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2024

दिल्ली के रमेश नगर से पुलिस ने 2000 करोड़ की कोकीन जब्त किया है. ड्रग्स लाने वाला शख्स लंदन भाग गया है. जबत कोकीन का वजन करीब 200 किलो बताया जा रहा है. जिस कार से कोकीन लाई गई थी,उसमें जीपीएस लगा हुआ था. फिलहाल पुलिस कोकीन तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पुलिस GPS लोकेशन को ट्रैक करती पहुंची थी. ये कोकीन भी उसी सिंडिकेट की है, जिसे 5600 करोड़ की कोकीन के साथ पकड़ा गया था. अब तक कुल 762 किलो कोकीन बरामद किया गया है.  कोकीन की देश में ये सबसे बड़ी बरामदगी माना जा रहा है.