क्रिकेट की प्रशासक समिति यानी CoA ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को चिट्ठी लिखकर पुलवामा आतंकी हमले को लेकर फ़िक्र जताई है. ICC को आधिकारिक तौर बताया है कि हमले में मारे गए CRPF के 40 शहीदों को लेकर उनकी क्या चिन्ता और संवेदना है. CoA ने ICC और बाक़ी के क्रिकेट खेलने वाले देशों से आतंक फ़ैलाने वाले देश का बहिष्कार करने की अपील की है.