रवीश कुमार का प्राइम टाइम: ग्रामीण इलाकों में हुआ नौकरियों में इजाफा- CMIE

  • 11:07
  • प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2019
सितंबर महीने में 70 लाख लोगों को काम मिला है. पिछले तीन साल में किसी एक महीने का यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. यह डेटा उस सीएमआईई का है जो अक्सर बताता रहा है कि कैसे रोज़गार कम होते जा रहे हैं. बेरोज़गारी बढ़ रही है. जब बेरोज़गारी बढ़ने की बात होती है तब इसकी रिपोर्ट ठुकरा दी जाती है. उम्मीद है इस रिपोर्ट को गले लगा लिया जाएगा. इसके कुछ बिन्दु हैं. अगस्त में 40 करोड़ लोगों के पास काम था, सितंबर में 41 करोड़ हो गया.

संबंधित वीडियो