CM Yogi on Sambhal Violence : संभल केस में योगी का एक्शन, आरोपियों के पोस्टर लगाए जाएंगे

  • 14:48
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2024

UP Sambhal Violence: पिछले तीन दिनों से उत्तर प्रदेश का संभल लगातार खबरों में है...रविवार को वहां मस्जिद के बाहर हिंसा हुई...फिलहाल मस्जिद के आस-पास सन्नाटा है...शहर की सीमा पर चौकसी है...नेताओं का प्रवेश बंद है...FIR दर्ज हुई है...गिरफ्तारियां हुई हैं..बावजूद इसके एक बड़ी उथल-पुथल है...विपक्ष योगी सरकार और प्रशासन को घेरने की कोशिश कर रहा है...जबकि सरकार दोषियों को जरा भी रियायत देने के मूड में नहीं है...योगी सरकार ने आज पोस्टर लगवाने का आदेश जारी किया..बोली- संपत्ति का नुकसान करने वाले दंगाइयों से वसूली कीजिए.

संबंधित वीडियो