कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम वक्त बचा है, ऐसे में तमाम राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंंक रहे हैं. आज बीजेपी के कई बड़े नेता चुनाव प्रचार में कूदे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कर्नाटक के अलग-अलग शहरों में प्रचार कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में रोड शो किया और उसके बाद जनता को संबोधित किया. सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.