CM Rekha Gupta Attacked: Delhi CM के हमलावर ने सुनाई अजब कहानी, पुलिस भी हैरान | Top News

  • 6:01
  • प्रकाशित: अगस्त 21, 2025

Delhi CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की जांच में आरोपी राजेश खिमजी की अजीबोगरीब दलीलें पुलिस को भी हैरान कर रही हैं. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी पूछताछ के दौरान लगातार ऐसी कहानियां सुना रहा है, जो जांच को भटकाने की कोशिश लगती हैं. पुलिस के अनुसार राजेश ने बताया कि वह शिव मंदिर बनाकर पूजा करता है. उसने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उसे शिवलिंग में भगवान शिव के भैरव स्वरूप के दर्शन हुए. राजेश के मुताबिक भैरव स्वरूप में आए कुत्ते ने ही उसे दिल्ली जाकर अपनी बात रखने का आदेश दिया. #RekhaGuptaAttacked #Atishi #CCTV #DelhiCM #SecurityBreach #RekhaGupta #BreakingNews #DelhiPolice #RekhaGuptaNews #रेखागुप्ता #TopNews #LatestUpdates

संबंधित वीडियो