पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एनडीटी के खास कार्यक्रम 'साड्डा पंजाब' के मंच पर अपनी बात रखी. पंजाब में बिगड़े लॉ एंड ऑर्डर पर मान ने कहा कि बॉर्डर के उस पास से साजिश होती है. आज पंजाह में जो लोग अमन चैन और कानून व्यवस्था की बात करते हैं उन्होंने ही गैंगस्टर पैदा किए हैं.