राजस्थान में सियासी संकट के बीच विधानसभा सत्र के लिए 14 अगस्त की तारीख तय होते ही हार्स ट्रेडिंग के रेट बढ़ने लगे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राज्यपाल के रोल और बीजेपी पर तंज कसते हुए यह बात कही. गहलोत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कल रात से जब से विधानसभा सत्र बुलाने की घोषणा हुई है, राजस्थान में खरीद-फरोख्त (विधायकों की) का ‘रेट' बढ़ गया है.