Delhi Election 2020: नामांकन दाखिल करने से पहले CM अरविंद केजरीवाल ने लिया मां का आशीर्वाद

  • 8:49
  • प्रकाशित: जनवरी 20, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया. केजरीवाल नई दिल्ली सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. यह सीट केजरीवाल के राजनीतिक करियर के लिए अहम पड़ाव साबित हुई है. जीवन का पहला चुनाव लड़ते हुए केजरीवाल ने साल 2013 में उस समय की तत्कालीन मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित को हरा दिया था. इसके बाद साल 2015 में उन्होंने बीजेपी की नेता नूपुर शर्मा को हराया हराया था. आज केजरीवाल रोड शो करते हुए नामांकन दाखिल करने जाएंगे. रोड शो कनॉट प्लेस से पंचकुइया मार्ग होते हुए बाबा खड़ग सिंह मार्ग तक जाएगा.

संबंधित वीडियो