दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लगभग तीन लाख के करीब हेल्थ वर्कर्स हैं. करीब 6 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं और 42 लाख 50 की उम्र के पार लोग हैं या ऐसे लोग हैं, जिनको अन्य बीमारियां हैं. यह 51 लाख लोग हमारी प्राथमिकता में आते हैं. इन लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पास अभी 74 लाख वैक्सीन डोज को स्टोर करने की क्षमता है.