कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि कोरोना के समय में पंजाब सरकार को केंद्र से 131 करोड़ रुपये मिले हैं. पंजाब सीएम ने कहा, 'मैंने अब तक 500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. हमारे राज्य में मामलों के बढ़ने से खर्चा भी बढ़ेगा. मार्च महीने में हमें जीएसटी की राशि मिली थी. 2 क्वार्टर हो चुके हैं उसका बकाया नहीं मिला है. केंद्र सरकार का कहना है कि हमारे पास पैसा नहीं है.'