वित्त मंत्रालाय ने तय किया है कि एक जनवरी से कपड़ों पर जीएसटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया जाएगा. इससे व्यापारी नाराज़ हैं. उनका कहना है कि इससे व्यापार में कमी आएगी, विदेशी कपड़े ज़्यादा बिकेंगे और टैक्स की चोरी भी बढ़ेगी. मुंबई के कालबादेवी इलाके में जगह-जगह पर बैनर लगाकर व्यापारी केंद्र सरकार की ओर से कपड़े पर जीएसटी बढ़ाए जाने के फैसले का विरोध कर रहे हैं. देखिए रिपोर्ट...