Climate Change: बेमौसम बारिश.. बढ़ती गर्मियां और सिकुड़ती सर्दियां, मंडरा रहा Global Warming का खतरा

  • 10:44
  • प्रकाशित: अगस्त 28, 2024

Climate Change Due To Global Warming: जलवायु परिवर्तन (Climate Change) के कारण भयावह तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. ख़ास कर हिमालय क्षेत्र में ग्लेशियरों का तेजी से पिघलना बड़ी आपदाओं की चेतावनी दे रहा है. अब इसको लेकर सरकार एकदम से अलर्ट हो गई है. पिछले साल अक्टूबर के पहले हफ्ते में सिक्किम में साउथ Lhonak ग्लेशियर के फटने से आयी भयंकर बाढ़ ने कहर बरपा दिया था. इस डिज़ास्टर में 40 से ज़्यादा जान गई और सैकड़ों लापता हो गए. ये डिज़ास्टर हिमालय क्षेत्र में Glacial Lake Outburst Flood के बढ़ते खतरे की बड़ी चेतावनी थी.

संबंधित वीडियो