Climate Change: IIT Dharwad बनी देश की पहली Green IIT | NDTV Telethon | NDTV India

 

Climate Change: IIT धारवाड़, देश की पहली ग्रीन और सस्टेनेबल IIT है. इसके कैंपस के अंदर 60 एकड़ का प्राकृतिक जंगल है. 5,000 से ज़्यादा पेड़ होने के चलते तापमान बाहर के मुक़ाबले कम रहता है. IIT धारवाड़ में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के साथ 4 तालाब बनाने का काम भी चल रहा है. कैंपस की हर बिल्डिंग में सोलर पैनल लगाया जाएगा. साथ ही विंड पावर के ज़रिए बिजली आईआईटी धारवाड़ को मिलेगी.

संबंधित वीडियो