उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक जून से कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) में कुछ राहत देने का ऐलान किया है. सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक की राहत दी गई है. बाजार पांच दिन खुलेंगे और शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंद रहेगा. कन्टेनमेंट जोनों में बाजार नहीं खुलेंगे. जिन जिलों में 600 से अधिक मामले हैं, वहां यह राहत नहीं दी गई है. राज्य में 20 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना के मामले ज्यादा हैं. आगे यदि मामले बढ़ते हैं तो राहत समाप्त कर दी जाएगी.